उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अकील खान ने अखिल यादव बनकर महिला से दोस्ती की और फिर बंधक बनाकर अपने अब्बू खलील के साथ गैंगरेप किया। यही नहीं, महिला का धर्मांतरण कराने के लिए उसके मुंह में मांस ठूंसा और जबरन रोजा भी रखवाया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दोस्तों से भी करवाया रेप
आलमबाग में अपने पति के साथ रहने वाली 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक साल पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। जहां मोहनलालगंज के पुरसैनी में रहने वाले अकील ने मेरा मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और फिर अखिल यादव नाम से कॉल करने लगा और दोस्ती कर ली।
आरोप है कि 8 दिसंबर 2023 को अकील, अपने पिता खलील और दोस्त इंतजार अहमद के साथ उसे कैसरबाग कचहरी ले गए। जहां एक वकील ने कुछ कागजों में लिखा-पढ़ी कराई। इसके बाद अपने घर मोहनलालगंज के नगर पुरसैनी ले गया। महिला का आरोप है कि यहां अकील व उसके पिता खलील ने उन्हें बंधक बना लिया और कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया। 17 जनवरी को आरोपी महिला को हरिकंश गढ़ी गांव ले गया, अकील के दोस्तों उसके दोस्तों इरफान, इंतजार व एक अज्ञात ने आठ माह तक उनका शोषण किया।
महिला का आरोप है कि आरोपी ने धर्मांतरण कराने के लिए उनके मुंह में मांस ठूंस दिया। जबरन रोजा रखवाते थे। दो जुलाई को अकील अजमेर चला गया। इस बीच वह किसी तरह भाग निकलीं और पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )