Love Jihad: लखनऊ में जियाउल हक ने जय बनकर युवती से की दोस्ती, रेप कर बनाया वीडियो, फिर धर्मांतरण का बनाने लगा दबाव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बाराबंकी के मुस्लिम युवक जियाउल हक उर्फ जिया ने खुद को हिंदू बताकर पहले लड़की से दोस्ती की। इसके बाद ब्लैकमेल कर तीन साल तक यौन शोषण करता रहा। इस मामले में पीड़िता ने 9 अगस्त को आरोपी के खिलाफ महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, पुलिस ने सोमवार को आरोपी को निशांत गंज मेट्रो सिटी अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है।

धर्म छिपाकर की थी दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के बिलखिया रामनगर का निवासी जियाउल हक उर्फ जिया मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में ड्राइवर की नौकरी करता था। इसी दौरान उसकी लड़की से मुलाकात हुई। आरोप है कि जियाउल हक ने अपना धर्म छिपाया और जय बनकर लड़की से दोस्ती की और इसके बाद रेप कर ब्लैकमेल करने लगा।

Also Read: आगरा: स्कूटी से जा रही युवती से छेड़छाड़ व अगवा करने की कोशिश, ट्रैफिक सिपाही ने बचाया, आरोपी युसुफ-फिरोज गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक, एक दिन आरोपी को फोन पर बात करते समय पता चला कि गैर धर्म का है, जिसके बाद दूरी बनाने की कोशिश की। दोस्ती के वक्त जियाउल ने मेरे साथ वीडियो और फोटोज क्लिक की थी, जिसे लेकर वह ब्लैकमेल करने लगा और अपने घर बुला लिया। इसके बाद उसने मारपीट की।

धर्म परिवर्तन नहीं करने पर हत्या की धमकी

पीड़िता ने बताया कि जियाउल हक ने उसे मुसलमान बनने के लिए भी मजबूर किया। धर्मांतरण नहीं करने पर हत्या की धमकी दी। ऐसे में उसने धर्मांतरण की बात कही और किसी तरह अपने घर पुहंचकर परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मामले में महानगर इंस्पेक्टर ने बताया कि 9 अगस्त को युवती ने प्रार्थना पत्र दिया था।

आरोप है कि मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में ड्राइवर जियाउलहक ने अपना धर्म छिपाकर उससे दोस्ती की और शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई। दबिश दी जा रही थी। पता चला कि आरोपी मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में है। सोमवार को घेराबंदी कर उसे रेप मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने अन्य जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )