रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए अपने शहर में LPG का दाम

लगातार 3 महीने की कटौती के बाद घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी फिर से बढ़ोत्तरी हुई है है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी वाला रसोई गैस (LPG) सिलेंडर 2.08 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला 42.50 रुपये महंगा हो गया है. बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में मार्च से 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 495.61 रुपये होगी जो अभी 493.53 रुपये है. वहीं गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 701.50 रुपये का होगा.


Also Read: अब घर खरीदने वालों के आए अच्छे दिन, मोदी सरकार ने GST में की भारी कटौती


इससे पहले 1 फरवरी को इंडियन ऑयल ने कहा था कि दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 493.53 रुपये होगी जो अभी 494.99 रुपये है. इसी तरह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत भी 30 रुपये घटकर अब 659 रुपये प्रति सिलेंडर की गई है.


रुपये की स्थिति में हुआ सुधार


1 दिसंबर को सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 6.52 रुपये और 1 जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी. एलपीजी के दामों में कमी की अहम वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत घटना और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार होना है. एलपीजी ग्राहकों को सिलेंडर बाजार कीमत पर लेने होते हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )