लखनऊ: बारिश के कारण दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत, CM योगी ने परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते दिलकुशा (Dilkusha) के पीछे वाली कॉलोनी की दीवार ढह जाने से 9 लोगों की मौत (9 People Died) हो गई है।

पुलिस कमिश्नर के जनसंपर्क अधिकारी के बताया कि राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को कैंट थानाक्षेत्र में दिलकुशा गार्डन के पास दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। वहीं बचाव को तेजी देने के लिए दिलकुशा में एनडीआरएफ को बुलाया गया है। दो दिन से हो रही भारी बारिश के बाद शहर में हर ओर जल भराव है।

Also Read: लखीमपुर कांड: CM योगी का बड़ा ऐलान- फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता, पक्का आवास और कृषि भूमि का पट्टा

लखनऊ के डीएम ने बताया कि घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। गुरुवार से लखनऊ में तेज बारिश हो रही है। इसी दौरान रात में यह दीवार गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आर्मी के राहत दल ने मौके से शव निकाले और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

कैंट स्थित दिलकुशा में दीवार गिरने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कैंट स्थित दिलकुशा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार के गिरने से हुई। दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों को खतरे के बाहर बताया गया है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश भी दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )