राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीते रविवार की रात अवध चौराहे पर विपरीत दिशा में कार दौड़ाकर एक युवक ने ट्रैफिक सिपाही (Traffic Constable) को टक्कर मार दी। वहीं, कार के बोनट से टकराकर सिपाही हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा।
आरोपी सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार
इस दौरान सिपाही को टक्कर मारकर भाग रहे कार सवार को दबोचने के लिए टीएसआई व अन्य कर्मचारी दौड़े, लेकिन आरोपी भाग निकला। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल सिपाही को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि ट्रैफिक सिपाही अमित कुमार रविवार रात को अवध चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। अमित बीच में खड़े होकर ट्रैफिक को चलाने में जुटे थे। इसी दौरान वीआईपी मार्ग से अवध चौराहे की तरफ विपरीत दिशा से एक कार आती दिखाई दी। अमित को पीछे से टक्कर मारती हुए आलमबाग की ओर चली गई।
#uttarpradesh #CMyogi #dgptrafic #UPPolice#लखनऊ ट्रैफिक #ड्यूटी में तैनात सिपाही को कार सवार ने उड़ाया ।
गलत दिशा से आ रही कार ने #ट्रैफिकसिपाही को उड़ाया ।
अवध चौराहे पर ड्यूटी दे रहा था ट्रैफिक सिपाही अमित कुमार, गंभीर रूप से हुआ घायल। पूरा मामला सी सी टीवी में कैद pic.twitter.com/aJTbeimHhl— Journlist Rohit Awasthi (@RohitJournlist) December 4, 2023
एडीसीपी ने बताया कि नंबर के जरिये कार को ट्रेस किया गया। जांच में पता चला कि विषेश्वर नगर आलमबाग निवासी अभिषेक दास कार चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल कराया जा रहा है। वह एक कार के शोरूम में सेल्समैन है।