अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने शनिवार यानी राजधानी लखनऊ में पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में ही जातीय जनगणना (Caste Census) कराई जाएगी। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछड़ों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आड़े हाथ लिया।
अपना दल से अखिलेश का प्रेम नया-नया
उन्होंने पूछा कि अगर अखिलेश यादव को पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों की इतनी ही चिंता है तो सरकार में रहते हुए उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई? अखिलेश का अपना दला से प्रेम नया-नया है। सोनेलाल पटेल के जीवित रहते उनकी पार्टी ने कभी उनका सम्मान नहीं किया। वर्ष 2002 में अपना दल के तीन विधायकों को सपा ने तोड़ा था।
Also Read: UP: सिंगर से रेप मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा दोषी करार, बेटा व नाती बरी, कल होगा सजा का ऐलान
पल्लवी पटेल का बिना नाम लिए अनुप्रिया ने कहा कि कि उन्हें अखिलेश ने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ाया। उन्होंने कहा कि अगर कभी सपा की सरकार बनती है तो क्या अखिलेश कभी यादव के अलावा अन्य किसी ओबीसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। सत्ता में रहते सपा ने कभी जातिवार गणना नहीं कराई, सिर्फ चुनावी लाभ के लिए यह शिफूगा छोड़ा जा रहा है। अपना दल (एस) को एनडीए में पूरा सम्मान मिला और हम भी उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे हैं।
उन्होंने कहा कि नीट में ओबीसी आरक्षण देना हो या प्रतापगढ़ में सोनेलाल पटेल के नाम पर मेडिकल कालेज बनवाना हो। पार्टी कार्यकर्ता जानते हैं कि सोनेलाल पटेल के मिशन को हम ही पूरा कर रहे हैं। इसके साथ ही अनुप्रिया ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बनाने की हमारी मांग भी पूरी होगी ऐसा मुझे भरोसा है।
बता दें कि आज अपना दल का स्थापना दिवस है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना दल का दूसरा धड़ा (कमेरावादी) स्थापना दिवस का आयोजन कर रहा है। इसकी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल हैं। इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )