भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) गोपाल जी का गुरुवार यानी आज निधन हो गया है। राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली।आशुतोष टंडन लंबे समय से बीमार थे और मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे।
जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती हुए थे आशुतोष टंडन
आशुतोष टंडन को जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उन्हें आईसीयू सपोर्ट में भी रखा गया था। हालांकि उसके बाद उनकी हालत में कुछ सुधार जरूर हुआ था लेकिन फिर तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Also Read: कांग्रेस के कारण देश का विभाजन हुआ, अन्यथा पाकिस्तान व बांग्लादेश नहीं बनतेः योगी
बता दें कि आशुतोष टंडन लखनऊ के पूर्व सांसद और पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे थे। 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उनके पास नगर विकास, रोजगार और गरीबी उन्मूलन जचैसे कई बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्तमान में वह लखनऊ पूर्व से विधायक थे। उनके करीबियों का कहना है कि वह काफी लंब से बीमार चल रहे थे।