लखनऊ: गुंडई पर उतरे सपा के पूर्व विधायक और उनके बेटे, महिला के घर में घुसकर बच्चियों से की अश्लील हरकतें, दुराचार करने की दी धमकी

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के जानकीपुरम में एक महिला के घर पर समाजवादी पार्टी (Samajwad Party) के पूर्व विधायक इंदल रावत (Former MLA Indal Rawat) के बेटों, घर की महिलाओं और अन्य साथियों ने कब्जा करने की नियत से हमला कर दिया। घर में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया गया। इसके बाद महिला, उसके पति व तीन बच्चियों को धमकाया गया। यही नहीं, महिला से दुराचार करने की धमकी दी गई और एक कमरे में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की गई। विरोध करने पर घर को छोड़ने के लिए कहा और जमकर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी जुटने लगे तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए।


पूर्व सपा विधायक और बेटों समेत 20 के खिलाफ एफआईआर


पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इन्दल रावत ने सब कुछ कराया है। वह उसके घर पर कब्जा करना चाहता है। जानकीपुरम पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक इन्दल रावत, उनके बेटों समेत 20 लोगों के खिलाफ दबंगई, तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Also Read: मुलायम सिंह यादव ने नहीं दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, बीजेपी बोली- इसे ही कहते तुष्टीकरण


मड़ियावं गांव में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनके पास 0.3085 हेक्टेअर पुश्तैनी जमीन है। इस जमीन पर सपा के पूर्व विधायक इन्दल रावत कब्जा करने की फिराक में है। वह और उसके साथी कई बार धमकी भी दे चुके हैं। कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 8 अगस्त की दोपहर 11 बजे वह अपने पति और बच्चियों के साथ घर पर थी। तभी सीसीटीवी में दिखा कि इंदल रावत का भाई मिश्रीलाल व कई अन्य लोग घर के आसपास जुट रहे हैं।


बच्चियों के साथ अश्लील हरकत, दी दुराचार की धमकी


पीड़ित महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद ही इन लोगों ने सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया और बिजली के तार काट दिये। इस दौरान कई और लोग आ गए, जिनके हाथों में बेलचा, फावड़ा, हथौड़ा समेत कई अन्य हथियार थे। ये सब घर में घुस आये और हंगामा शुरू कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हमलावर जिसमें महिलायें भी थीं, इन सबने कहा कि घर छोड़ कर चले जाओ वरना बच्चियों के साथ दुराचार किया जायेगा। इसके बाद ही तीनों बच्चियों को चार लोग एक कमरे में ले गये और उनके साथ अश्लील हरकत की। काफी देर तक छेड़छाड़ करते रहे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बच्चियों का शोर सुनकर आस पास के लोग जुटने लगे।


Also Read: कल्याण सिंह के निधन के बाद CM योगी ने नहीं ली एक भी झपकी, बीमारी के बाद से अंतिम संस्कार तक खुद संभाली कमान


पीड़िता ने बताया कि उनकी चीखें सुनकर पड़ोसी फैजान, राजकुमार, हर्षित समेत कई लोग वहां आने लगे तो हमलावर पीड़ितों को धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनकी बड़ी बेटी ने हमलावरों ही हरकतों की कुछ देर की वीडियो रिकार्डिंग कर ली थी। इस रिकार्डिंग को उन्होंने बेटी से ले लिया था। इसे पुलिस को भी उपलब्ध कराया गया है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि हमलावरों ने दबंगई की थी। इसमें 20 अगस्त को एफआईआर लिख ली गई थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )