लखनऊ: सीमेंट कारोबारी की पत्नी निकिता महाना की संदिग्ध मौत, बहन ने बताई रात 3 बजे की सनसनीखेज कहानी!

लखनऊ (Lucknow)  के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात सीमेंट कारोबारी की पत्नी निकिता महाना की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के वक्त उसका पति पार्थ महाना ( Parth Mahana) घर में ही मौजूद था। मृतका की बहन ने आरोप लगाया है कि निकिता (Nikita Mahana) की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि दहेज हत्या है। दिल्ली के मालवीय नगर की रहने वाली निकिता की शादी दिसंबर 2022 में पार्थ महाना से हुई थी, जो कानपुर के जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी का निवासी और सीमेंट कारोबारी है।

शादी के बाद से चल रहा था विवाद

परिजनों ने बताया कि निकिता को शादी के बाद से ही 15 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका की बहन मुस्कान के मुताबिक, शनिवार को पार्थ निकिता को लखनऊ के सेक्टर-डी स्थित घर लेकर आया था। दोनों किसी पार्टी में शामिल हुए और देर रात वापस लौटे। परिवार का कहना है कि यह जोड़ा दिवाली मनाने के लिए लखनऊ आया था।

 फोन और वीडियो कॉल से खुलासा

मुस्कान ने बताया कि रात करीब 3 बजे पार्थ का फोन आया और उसने कहा कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ है। जब उसने वीडियो कॉल किया, तो निकिता फर्श पर बेहोश पड़ी थी। उसने पार्थ से कहा कि तुरंत अस्पताल लेकर जाओ, लेकिन पार्थ ने टालमटोल की। सुबह करीब 7 बजे जब निकिता की मां ने पार्थ की ताई से संपर्क किया, तब जाकर परिवार को उसकी मौत की खबर मिली।

पुलिस ने  किया केस दर्ज

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि निकिता के परिवार की तहरीर पर पति पार्थ महाना और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।