उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार यानी आज प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने अपने आवास पांच कालीदास मार्ग से आज सुबह 11 बजे वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर (Global Visa Application Center) का उद्घाटन कर दिया है। इस सेंटर के उद्घाटन के बाद अब लोगों को वीजा के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह एक मेड इन इंडिया कंपनी है, जिसने ग्लोबल लीडर के रूप में स्थान बनाया है। विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए जो संचालित मिशन रहे हैं, उसमें इस प्रकार की आउटसोर्सिंग कंपनियों की बड़ी भूमिका रही है।
लखनऊ में VFS GLOBAL वीजा एप्लीकेशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में… https://t.co/e9tqa2Ebz5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब हम आए थे, तब बहुत चुनौतियां थीं। उस समय हमारे पास वेतन देने तक के पैसे नहीं थे। तब हमने कार्य प्रारंभ किया था। आज उत्तर प्रदेश देश के अंदर राजस्व संपन्न प्रदेश है और अपनी आय को दोगुना कर चुका है।
दरअसल, वीजा अप्लाई के लिए अब तक आम जनमानस को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस वीजा एप्लिकेशन सेंटर से लोगों की समस्या का बड़ा समाधान हो जाएगा। वीजा एप्लिकेशन सेंटर के उद्घाटन के साथ ही 9 फरवरी से यहां ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी सहित कई देशों के वीजा एप्लिकेशन स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )