राजधानी लखनऊ (Lucknow) के माल थाना इलाके में डीजी होमगार्ड बीके मौर्य (DG Home Guard BK Maurya) के फॉर्म हाउस में मंगलवार को एक युवक का शव (Dead Body in Farm House) लटकता मिलने से हड़कंप मचगया है। मृतक की पहचान विजय मौर्य के रूप में की गई है, जो कि इस फॉर्म हाउस की देखरेख करता था। वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई ने की जांच कराने की मांग
वहीं, मृतक विजय मौर्य के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, कई साल पहले डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने अटारी गांव में कई बीघा जमीन खरीदी थी, जिसमें विजय मौर्य 10 साल से नौकरी कर रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक विजय की जेब से एक पर्ची मिली है।
Also Read: मेरठ: पहले फेसबुक पर की पोस्ट फिर सिपाही ने खा लिया जहरीला पदार्थ, मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि घटना से पहले विजय सोमवार की रात अपने दोस्त चंद्रशेखर, अशोक, मोहन और शुभम के साथ रहीमाबाद के ससपन गांव गया था। इसके बाद मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने विजय का शव लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी कर सबूत इकट्ठा किए। इस दौरान डीजी होमगार्ड बीके मौर्य भी मौके पर पहुंच गए।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। विजय के भाई दुर्गेश व बहन शांति का कहना है कि एक वर्ष पूर्व भी उनके भाई को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था। फार्म पर रात में चौकीदार मेहरबान के अलावा मृतक का एक दोस्त भी रुका था। विजय के भाई गंगाराम ने हत्या की आशंका जताई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )