ड्राइविंग लाइसेंस का विभाग हुआ शिफ्ट, एक साथ 25 लोग दे सकेंगे परीक्षा

परिवहन विभाग के लखनऊ संभागीय कार्यालय में सोमवार से सारथी भवन में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो जाएगा. यहां बुजुर्गों व महिलाओं के लाइसेंस संबंधित काम ग्राउंड फ्लोर किए जाएंगे. जिससे उन्हें मुश्किल न हों.


Related image


Also Read: इंटरनेशनल मार्केट ने बिगाड़ा खेल, तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल के दाम


इकट्ठे 25 लोग दे सकेंगे परीक्षा


यहां एक साथ 25 लोगों की ट्रैफिक नियमों को लेकर परीक्षा ली जा सकेगी. लखमऊ शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित इस कार्यालय में विभाग ने अपने लाइसेंस से जुड़े कार्यों को शिफ्ट कर लिया है.


Image result for DRIVING LICENCE PEOPLE EXAM

Also Read: 1 फरवरी से लागू होगा सवर्ण आरक्षण, इन्हें और ऐसे मिलेगा लाभ


सीएम योगी ने किया था सारथी भवन का लोकार्पण


18 दिसंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सारथी भवन का लोकार्पण किया था. यहां से लर्निंग व परमानेंट लाइसेंस बनवाने के साथ-साथ वे नागरिक भी डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने में मदद पा सकेंगे, जिनके लाइसेंस किसी वजह से खो गए हैं. वहीं, आरटीओ (RTO) के अन्य कार्यों को मुख्य भवन में किया जाएगा.


Image result for DRIVING LICENCE SARATHI BHAVAN LUCKNOW

Also Read: वाराणसी: सीएम योगी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का शुभारंभ


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )