इंटरनेशनल मार्केट ने बिगाड़ा खेल, तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार जारी क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार जारी उथल-पुथल के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. आपको बता दें कि, पेट्रोल-डीजल की कीमतें मुख्‍य रूप से क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतें और रुपया-डॉलर के विनिमय दर पर निर्भर करती हैं. और यही कारण है कि, क्रूड ऑयल उतार-चढ़ाव का सीधा असर पेट्रोल, डीजल के भाव पर पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को देश भर में पेट्रोल 18 से 20 पैसे और डीजल 26 से 28 पैसे महंगा हो गया है.


Also Read: PWC Report: 2019 तक भारत ब्रिटेन को पछाड़ बनेगा दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था


जहां रविवार को राजधानी में दिल्‍ली एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.95 रुपये थी वहीं आज सोमवार को 71.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल भी रविवार के 65.47 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले सोमवार को 65.71 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गया है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 76.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. डीजल भी यहां सोमवार को 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 68.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 18 और 20 पैसों की बढ़ोतरी हुई और सोमवार को यह 73.23 रुपये और 73.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता और चेन्‍नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.49 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.


Also Read: मोदी सरकार दे रही ऑनलाइन बिजनेस करने का मौका, घर बैठे ऐसे कमाएं लाखों


मुंबई में बनाया था रिकॉर्ड


गौरतलब है कि, साल 2018 के अक्‍टूबर माह में दिल्‍ली में पेट्रोल कीमत 84 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गई थीं. साथ ही आर्थिक राजधानी मुंबई में 91 के पार जाकर रिकॉर्ड बना दिया था. उस समय इंटरनेशनल ब्रेंट क्रूड ऑयल के फ्यूचर्स की ट्रेडिंग 62.57 डॉलर पर चल रही थी. ऐसे में साफ है कि, पेट्रोल-डीजल की कीमतें मुख्‍य रूप से क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतें और रुपया-डॉलर के विनिमय दर पर निर्भर करती हैं. इसलिए इनके दामों में हलचल के साथ ईंधन के दामों में खलबली मचती है.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )