लखनऊ: करीबी ही निकले रिटायर्ड IAS की पत्नी के हत्यारे, इसलिए दिया वारदात को अंजाम

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे (Ex IAS Devendra Dubey wife Murder case) की पत्नी मोहिनी दुबे हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस की जांच में ड्राइवर ही इस पूरे कांड के हत्यारे निकले हैं. ड्राइवर के भाई की भी संलिप्तती मिली है. मामले में एक शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या और लूट में इस्तेमाल स्कूटी भी लखनऊ पुलिस ने बरामद कर ली है. हत्यारोपियों के नाम अखिलेश और रवि बताए जा रहे हैं.

पुलिस मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बालकुश भी गोली लगने से घायल हुए हैं. सगे भाई अखिलेश और रवि के साथ रंजीत को गिरफ्तार किया गया था. इसमें 1 लाख 20 हज़ार की विदेशी करेंसी, तमंचा और 1 DVR बरामद की गई है. जांच में सामने आया है कि हत्या पैसे और जेवरात के लालच में की गई थी. इंदिरानगर के सेक्टर 20 में शनिवार को मोहिनी दुबे की लूट के दौरान हत्या हुई थी. पूर्व IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की लूट के दौरान हत्या हुई थी. अखिलेश 13 साल से IAS देवेंद्र दुबे के पास नौकरी कर रहा था.

आरोपियों ने कबूल किया कि घर में लाखों की ज्वैलरी लूट के इरादे से देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या की गई थी. हत्या के बाद घर में रखे लॉकर से करीब 50 लाख के गहने भी बदमाश अपने साथ ले गए थे. वारदात वाली सुबह रवि IAS देवेंद्र नाथ दुबे को गोल्फ क्लब लेकर गया था और बाकी दो आरोपियों ने घर में वारदात को अंजाम दिया था. दूसरे ड्राइवर अखिलेश ने अपने साथी रंजीत के साथ घर में घुसकर मोहिनी दुबे का गला घोटकर कर हत्या कर दी थी.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेडिकल और शादी का लोन होने के कारण इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया और तीसरे दोस्त यानी रंजीत को एक तिहाई हिस्सा देने की बात की थी. घटना में अन्य लोगों के शामिल होने पर जांच की जा रही है. पूरी घटना को अंजाम देने के लिए शनिवार का दिन इसलिए चुना, क्योंकि उस दिन घर की नौकरानी छुट्टी पर गई हुई थी.

रिटायर्ड IAS की दूसरी पत्नी थी मोहिनी

रिटायर्ड IAS देवेंद्र दुबे की पहली पत्नी मीना थीं. मीना की मौत 2004 में हो गई थी. मीना से दो बेटे थे. देवेंद्र ने 2007 में मोहिनी से दूसरी शादी की थी. मोहिनी के कोई बच्चे नहीं हैं. देवेंद्र की पहली पत्नी मीना का एक बेटा इस समय नोएडा में जॉब करता है, जबकि दूसरा बेटा लखनऊ में ही रहता है. हालांकि वह देवेंद्र और मोहिनी के साथ नहीं रहता था. अब मोहिनी की हत्या के बाद वह देवेंद्र के पास रहने आ गया है.

Also Read: बदायूं: महिला इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निठारी कांड में हो चुकी हैं बर्खास्त

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.