यूपी के गोंडा (Gonda) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह (Karan Bhushan Sharan Singh) के काफिले की कार से बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. फॉर्च्यूनर कार ने 3 बच्चों को कुचल दिया है. इस एक्सीडेंट में 2 बच्चों की मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वह कैसरगंज बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी. गाड़ी पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करनैलगंज पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बाद मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चक्का जाम और युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सीडेंट करण भूषण के काफिले की गाड़ी से हुआ है. करण उस वक्त काफिले में मौजूद थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. तहरीर में करण भूषण का नाम नहीं है. तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस फॉर्च्यूनर कार एवं उसके चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
मृतक की मां ने दी पुलिस को तहरीर
हादसे का शिकार हुए मृतक रेहान खान की मां चंदाबेगम ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा शहजाद बाइक से रेहान को दवा दिलाने के लिए जा रहा था. रास्ते में छतई पुरवा बस स्टॉप से पहले विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी यूपी 32 HW 1800 ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी ने अपने दाहिने आकर बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में रेहान और शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read: लखनऊ: करीबी ही निकले रिटायर्ड IAS की पत्नी के हत्यारे, इसलिए दिया वारदात को अंजाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)