राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पीजीआई (PGI) के ऑपरेशन थिएटर में सोमवार की दोपहर आग (Fire) लग गई, जिससे महिला समेत 2 मरीजों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि 2 मरीज बुरी तरह झुलस गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, आगर लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है।
मरीजों को पोस्ट ऑपरेटिव आईसीयू में किया शिफ्ट
जानकारी के अनुसार, 12:40 बजे ऑपरेशन थिएटर के मॉनिटर में स्पार्क होने की वजह से आग लग गई। आग पहले वर्क स्टेशन और फिर पूरे ऑपरेशन थिएटर में फैल गई। इसके बाद इंस्टिट्यूट फायर सिस्टम तुरंत एक्टिव होने के बाद आग पर काबू पाया गया। वहां मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट ऑपरेटिव आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
#लखनऊ पीजीआई में ओटी में लगी भीषण आग, कई दमकल मौके पर है मौजूद,
अफरातफरी की स्थिति
मौजूद मरीजों और परिजनों को सकुशल बाहर निकाला गया है
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं pic.twitter.com/agAi94hyrj
— Anuj Shukla (@AnujShu14584793) December 18, 2023
इस हादसे में एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी की सर्जरी चल रही थी, उसे बचाया नहीं जा सका। साथ ही एक बच्चे को, जिसके हार्ट की सर्जरी हो रही थी, अधिक धुएं की वजह से वहां से निकालकर डायलिसिस आईसीयू में ले जाकर फिर से चालू किया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।
पीजीआई हॉस्पिटल में आग लगने का मामला- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान@brajeshpathakup pic.twitter.com/RL21uDYJua
— riteshsrivastava-ऋतुराज (@riteshs61566480) December 18, 2023
इस मामले में एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान ने कहा कि आग लगने की घटना दोपहर 12 बजे सामने आई, करीब 6 दमकल गाड़ियां पहुंची और अब आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, सभी मरीजों को ऑपरेशन थिएटर और पोस्ट ऑपरेशन वार्ड से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर कर दिया गया।
वहीं, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि पीजीआई में आग लगने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। साथ ही आग की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा को एसजीपीजीआईएमएस का दौरा करने और रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )