लखनऊ: कृष्णा पटेल ने केंद्रीय मंत्री बेटी पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- पति से 20 गुना अधिक गुनाहगार है अनुप्रिया पटेल

अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की 72वीं जयंती पर बहनों अनुप्रिया और पल्लवी पटेल के बीच छिड़े घमासान के बीच मां कृष्णा पटेल (Krishna Patel) ने छोटी बेटी अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल तो माफ करने लायक नहीं है। राजधानी लखनऊ के होटल हयात में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आंखू में आंसू लेकर कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया ने जो गंदगी की है वह माफ करने लायक नहीं है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद से उसने मेरे बच्चों व परिवार को परेशान करके रखा है। मेरे दामाद को पुलिस परेशान कर रही है। शर्म आनी चाहिए उसे, सामने आ जाए तो उसे दो चांटे मारूंगी। प्रापर्टी की लड़ाई बताकर वह गुमराह कर रही है। यह केवल वर्चस्व की लड़ाई है। वह अपने आगे परिवार में किसी और को बढ़ते देख नहीं सकती है।

Also Read: ‘BJP ज्वाइन कर लें यादव लोग, 2024 लोकसभा चुनाव में खत्म हो जाएगी समाजवादी पार्टी’, मुलायम के समधी ने रामगोपाल यादव पर बोला हमला

कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया की गलती माफ करने लायक नहीं है। जो वो कर रही मैंने उसे ऐसी परवरिश नहीं दी है। सोनेलाल पटेल उसके पिता होने से पहले मेरे पति हैं। मेरे जीते जी वह लोगों को भ्रमित नहीं कर पाएगी। आशीष पटेल तो गुनहगार है ही उससे 20 गुना अधिक गुनाहगार अनुप्रिया पटेल है।

वहीं, कौशांबी के सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरा तीन-तीन जगह कार्यक्रम स्थल क्यों स्थगित किया गया। उन्होंने कहा कि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए उन्हें ही इसका जवाब देना चाहिए। अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जुपिटर हॉल में था जबकि हमने मरकरी हाल बुक किया था। मुझे सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने से कोई रोक नहीं सकता है इसलिए मैं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जरूर जाऊंगी।

Also Read: नूपुर शर्मा को पैगंबर पर टिप्पणी के लिए टीवी पर पूर देश से माफी मांगनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

पल्लवी ने कहा कि बताइए कि अनुमति ना देने का क्या आधार है। चुनाव में जो हुआ उसका बदला लिया जा रहा है। किस आधार पर कार्यक्रम स्थल नहीं दिया गया है। मैं उसी जगह पर कार्यक्रम करुंगी। मुझे तो जयंती मनाने से मुझे कोई रोक नहीं सकता है। मैंने गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल के लिए पैसा जमा किया था।

फिलहाल, पुलिस ने अपना दल कमेरावादी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कृष्‍णा पटेल, विधायक पल्‍लवी पटेल, सुभासपा के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर, महान दल के नेता केशव देव मौर्य और शरद यादव की बेटी सुभा‍ष‍िनी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये नेता इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान जाने पर अड़े थे। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद भी जब नेता अपनी मांग से पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया। उन्‍हें पुलिस लाइन ले जाया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )