WhatsApp ने बैन किए 19 लाख अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती…

 

 

कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने सभी सोशल मीडिया साइट्स के लिए कुछ नियम जारी किये थे. जिसके क्रम में कहा गया था कि, यदि कोई अकाउंट नुकसानदायक गतिविधियों में लिप्त है तो उसको तुरंत बैन किया जाए. जिसके चलते कंपनी ने यूज़र्स की शिकायत के आधार पर 19 लाख अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि हानिकारक गतिविधियों के बाद कदम उठाने से बेहतर है कि उन्हें होने ही नहीं दिया जाए.’

इसलिए बैन किए गए ये अकाउंट्स

जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में भारत में अपनी मंथली रिपोर्ट का 12वां एडिशन प्रकाशित किया है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ. रिपोर्ट के लेटेस्ट एडिशन में, कंपनी ने बताया कि उसने 1 मई से 31 मई, 2022 के बीच अपने प्लेटफॉर्म से 19 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने खुलासा किया कि उल्लेखित समय अवधि के दौरान, उसे कुल 303 बैन अपील रिपोर्ट मिलीं, जिनमें से उसने 23 रिपोर्ट्स पर ‘कार्रवाई’ की.

कंपनी को कुल 149 अकाउंट सपोर्ट रिपोर्ट, 34 प्रोडक्ट सेफ्टी रिपोर्ट और 13 सेफ्टी रिपोर्ट्स भी मिलीं. इसने इनमें से किसी भी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं की. कुल मिलाकर, वॉट्सऐप को 1 मई से 31 मई के बीच 528 रिक्वेस्ट प्राप्त हुए, जिनमें से उसने केवल 23 रिपोर्ट्स पर कार्रवाई की. इसने इसी अवधि के दौरान अपने प्लेटफॉर्म से कुल 19,10,000 अकाउंट्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया.

इसलिए किया गया बैन

भारत सरकार की नीति की मानें तो अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने या परेशान करने और नफरत फैलाने वाला या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाली सामग्री अपने वॉट्सऐप पर शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है. इसी आधार पर कंपनी ने 19 लाख अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है.

24 घंटे रखी जाती है नजर

व्हाट्सएप फ्रेमवर्क के अनुसार, यह ऐप एक अकाउंट को तब बैन कर देता है जब उसे विश्वास हो जाता है कि यूजर गाली-गलौज कर रहा है. “हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द इस तरह के अकाउंट्स को पहचान कर उन्हें बैन करना. हमारे पास एडवांस्ड मशीन लर्निंग सिस्टम हैं जो दिन में 24 घंटे, हफ्ते में 7 दिन अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई करते हैं.”

इन चीजों को शेयर करने से बचें

अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है. इसलिए ऐसे कंटेंट को किसी के साथ शेयर जो किसी को परेशान करें, इसी तरह आप अपने अकाउंट को सेफ रख पाएंगे. जिसके बाद आपका अकॉउंट बंद नहीं होगा.