लखनऊ : LuLu Mall के अंदर तैनात हैं LIU के एक दर्जन पुलिसकर्मी, हर हरकत पर है पैनी नजर

कुछ ही दिन पहले ही यूपी की राजधानी लखनऊ को उत्तर भारत के सबसे बड़े मॉल की सौगात मिल गई है. पर सौगात मिलने के साथ साथ इस मॉल के उद्घाटन के बाद से लगातार इस पर कुछ ना कुछ विवाद भी छिड़ता जा रहा है. दरअसल, हाल ही में कई युवकों के मॉल में नमाज पढ़ने के बाद से मामले ने कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ लिया. जिस पर अब लुलु मॉल में लोकल इंटेलिजेंस के एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. सादी वर्दी में लोकल इंटेलिजेंस के पुलिस कर्मी मॉल के अंदर लोगों के बीच रहते हैं और हर गतिविधि पर नजर रखते हैं. ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत होने पर तत्काल पुलिस वहां पहुंच सके.

हर हरकत पर पुलिस की नजर

जानकारी के मुताबिक, LuLu Mall के अंदर LIU के एक दर्जन पुलिसकर्मी आम आदमी की तरह लोगों पर नजर रख रहे हैं. महिला पुलिस कर्मी भी सादे कपड़ों में महिलाओं के बीच जाकर घुलमिल रही हैं. जरा-सी भी भीड़ इकट्ठा होने पर या कैमरा रिकार्डिंग करने में तुरंत पूछताछ की जा रही है कि आखिर क्या बात है? इतना ही नहीं बवाल के बात अब लुलु मॉल के अंदर 4 लोगों के एक साथ खड़े होने या 2 लोगों द्वारा आपस में बातचीत करने पर भी इंटेलिजेंस के लोग नजर बनाए हुए हैं.

नमाज के बाद मचा था बवाल

गौरतलब है कि, मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ने की मांग की जाने लगी थी. हालांकि प्रशासन ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया है. प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी कुछ लोगों ने मॉल के अंदर और बाहर हनुमाल चालीसा पढ़ने का प्रयास किया था. पुलिस ने उन पर कार्रवाई भी की थी. वहीं मॉल में नमाज अदा करने और उसका वीडियो बनाने वाले चार लोगों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार क लिया है. पकड़े गए आरोपी लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ के रहने वाले हैं.  आरोपियों में लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी का रहने वाला मोहम्मद रेहान, इंदिरा नगर का अब्दुल कादिर, सीतापुर का मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान शामिल है

ऐसा क्या है मॉल में खास ?

बता दें कि, दुबई की दिग्गज कंपनी लूलू द्वारा निर्मित यह मॉल (Lulu mall lucknow) देश के बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है. लूलू ग्रुप का यह उत्तर भारत में सबसे बड़ा मॉल है. अभी तक कंपनी ने कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया है. इस मॉल में प्रदेश के सबसे बड़े फूड पार्क के अलावा इसके अंदर 6 हजार वर्ग मीटर में फैला देश का सबसे बड़ा फन पार्क भी है. इस मॉल ने नोएडा के अन्य मॉल्स को भव्यता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है.

दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है. इस मॉल में प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है. 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है.

इस मॉल की खासियात यह है कि यहां तैयार हुए फूडकोर्ट में एक साथ 1600 लोग अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. मॉल के नादर 15 रेस्त्रां और 25 आउटलेट हैं. यह मॉल कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक साथ 50 हजार लोग शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा मॉल के पार्किंग में एक साथ 3000 वाहनों को खड़ा किया जा सकता है.

Also Read: UP: शिवपाल ने सपा चीफ पर साधा निशाना, बोले- अखिलेश ने सुझाव माने होते तो नहीं होती समाजवादी पार्टी की दुर्गति

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )