लखनऊ: फर्जी IAS बन महिला सिपाही को फंसाया, तमंचा दिखाकर रेप और हड़पी सैलरी, फिर धमकी देकर रचाई शादी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मदेयगंज थाना क्षेत्र में फर्जी आईएएस बताकर एक महिला सिपाही (Woman Constable) से शादी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला सिपाही का आरोप है कि गोंडा निवासी 22 वर्षीय विजय सिंह ने गुमराह कर शादी की और फिर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। यही नहीं, उनके साथ तमंचा दिखाकर रेप किया गया और सैलरी तक हड़प ली गई।

आरोपी ने कहा- यूपीएससी-2023 में हो गया चयन

अब पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर मदेयगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया कि करीब 4 माह पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती गोंडा के रहने वाले विजय से हुई थी। विजय ने बताया कि उसका यूपीएससी-2023 में चयन हो गया है।

Also Read: हापुड़: पिंक बूथ पर तैनात महिला दारोगा ने खाया जहर, हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल, परिजनों ने साधी चुप्पी

आरोपी ने पीड़िता को विश्वास दिलाने के लिए न्यूज पेपर की कटिंग और घर में मनाई जा रही खुशियों का वीडियो भेजा। इसी दौरान विजय ने महिला सिपाही से लखनऊ आकर मिलने की बात कही। मुलाकात के दौरान आरोपी ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। साथ ही यह भी कहा कि अगर अभी नहीं की तो नौकरी लगने के बाद घरवाले शादी नहीं होने देंगे।

चाकू-तमंचा दिखाकर किया रेप

पीड़ित महिला सिपाही का आरोप है कि विजय की बातों में आकर उससे मुलाकात शुरू की। इसी दौरान महिला सिपाही ने उसके विषय में पूछताछ की तो उसने चाकू और तमंचा दिखाकर डराया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोपी की धमकियों से डरकर उससे शादी कर ली।

Also Read: चित्रकूट: गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे से लटकी मिली सिपाही की लाश, पत्नी बोली- प्रताड़ित कर रहे थे अधिकारी, इसी वजह से डिप्रेशन में थे

इसके बाद आरोपी ने उसके आईएएस न होने की सच्चाई किसी को न बताने के लिए पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। यही नहीं, मांग पूरी न करने पर महिला सिपाही को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।

आखिरकार आरोपी की धमकियों से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत की। वहीं, डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि महिला सिपाही की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )