उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौक चौराहे पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार चार युवकों ने सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट (Constable Beaten UP) की। इस दौरान सिपाही की वर्दी फाड़ दी गई और नेम प्लेट भी नोंच लिया गया। आरोपियों ने सिपाही को लाइन हाजिर कराने की धमकी देते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं, पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम सिपाही अभिषेक चौक चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चरक चौराहे की ओर से चौक की ओर तेज रफ्तार स्कूटी पर चार युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें सिपाही ने रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। ऐसे में सिपाही अभिषेक ने उन्हें दौड़ाकर रोक लिया। इस पर स्कूटी सवार युवक भड़क गए और अभद्रता करने लगे।
Also Read: UP Police के 20 हजार सिपाहियों के लिए खुशखबरी! दिवाली पर प्रमोशन का तोहफा देने जा रही योगी सरकार
सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो चारों युवक उससे भिड़ गए। अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए चारों लाइन हाजिर कराने की धमकी देने लगे। हाथापाई के दौरान सिपाही की वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट नोच ली। हंगामे की सूचना पर कुछ ही देर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए।
सहायक पुलिस चौक आईपी सिंह के मुताबिक चारों आरोपितों की पहचान चौक के यहियागंज निवासी तुषार मिश्रा, ठाकुरगंज के प्रेम विहार कॉलोनी निवासी अनुराग, चौक के सरायमाली खां निवासी गोपाल मिश्रा व सआदतगंज के कश्मीरी मोहल्ला निवासी आदिल के रूप में हुई। चारों आरापेतों का शांति भंग में चालान कर कार्रवाई की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )