लखनऊ: कोरोना कर्फ्यू के बीच एम्परर कैफे में अय्याशी, आधी रात चल रहा था हुक्का बार, 16 गिरफ्तार

जहां एक तरफ वायरस को रोकने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में पुलिस ने छापेमारी करके एक हुक्का बार सील किया है। दरअसल, हजरतगंज थाना क्षेत्र के पार्क रोड इलाके में बुधवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर एक हुक्का बार का खुलासा किया। वहां से पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, हुक्के का चिलम, फ्लेवर, 5 लग्जरी कार और मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी को उस वक्त दबोचा जब सभी नशे में धुत होकर धुएं का छल्ला उड़ा रहे थे। पुलिस की भनक पाकर हुक्काबार का संचालक फरार हो गया है। 


छापेमारी से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, जहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है। वहीं लखनऊ के हजरतगंज में बिना पुलिस के डर से धड़ल्ले से हुक्का बार चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक पार्क रोड चौकी क्षेत्र में एंपरर बीफ कैफे है। कैफे का मालिक फैजी कैसरबाग के मछली मोहाल का रहने वाला है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी सलमान अपनी कैफे में आधी रात तक हुक्का बार चला रहा था।


इस बात की जानकारी मिलते ही बुधवार रात 1:00 बजे लखनऊ पुलिस ने बार में छापा मारा। इस दौरान मौके से 16 लोग पकड़े गए। सभी कैफे के अंदर हुक्का पी रहे। पुलिस ने डालीगंज निवासी सलमान, मोतीझील निवासी फैजान, ठाकुरगंज निवासी सलमान, हुसैनाबाद बाद निवासी मोसीन कमाल, अमीनाबाद निवासी स्वेत कुरैसी, कैसरबाग निवासी शादाब, कसाईबाड़ी अमीनाबाद निवासी मोहम्मद वकार, हुसैनाबाद ठाकुरगंज निवासी चांद अली, हसनगंज निवासी मो. सलमान, ठाकुरगंज निवासी उस्मान, ताल कटोरा निवासी सूरज सिंह, बालागंज निवासी वरुण अवस्थी, हुसैनाबाद निवासी मोहम्मद वासिद और मोहम्मद इनाम, डालीगंज निवासी मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार किया है।


मालिक हुआ फरार

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लग्जरी गाडि़यां, 16 से अधिक मोबाइल, 4 हुक्का चिलम और भारी मात्रा में फ्लेवर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, कैफे सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिलहाल तो बार का मालिक सलमान फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।


Also read: प्रयागराज: मास्क चेकिंग के लिए रोका तो युवक ने सिपाही के ऊपर चढ़ा दिया वाहन, आरोपी की तलाश में पुलिस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )