यूपी पुलिस का जो स्लोगन है, यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर…… ये स्लोगन ही पुलिसकर्मियों के चरित्र और काम करने तरीके को बहुत ही अच्छे से दर्शाती है. चाहे कोई भी परेशानी हो पुलिसकर्मी हर तरह से लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं. मामला लखनऊ रेंज का है, जहां प्रतियोगी परीक्षा के लिए जा रहे अभ्यार्थी के लिए पुलिस 112 मददगार बनी. दरअसल, एग्जाम देने जा रहे छात्र की स्कूटी पंचर हो गई. दूर-दूर तक कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा था. तब छात्र ने आईजी रेंज यूपी पुलिस और उन्नाव पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर अकाउंट पर फोटो डालकर मदद मांगी. बस फिर क्या था कुछ ही समय में पंचर बनाने वाले के साथ दो पुलिस कर्मी पहुंचे. स्कूटी सही कराकर समय से परीक्षा में उपस्थित कराया. आईजी ने पुलिसकर्मियों के इस काम के लिए उन्हें पुरस्कार देने का ऐलान किया है
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, बीते 19 मई को सुबह 11:19 पर छात्र अनुराग सिंह ने आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह को ट्वीट कर सूचना दी कि वह प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद जा रहा था. इस दौरान हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रास्ते पर उसकी स्कूटी पंचर हो गई है. छात्र की परीक्षा 2 बजे से थी. अनुराग सिंह ने ट्विटर में यह भी लिखा कि यदि समय से उसे मदद नहीं मिली तो उसकी परीक्षा छूट जाएगी.
इस सप्ताह लखनऊ रेंज में पुलिसिंग के दो असाधारण चेहरें का0 छविलाल व हो0गा0 शेरबहादुर सिंह। @Uppolice @adgzonelucknow pic.twitter.com/9CufDfZQB8
— IG Range Lucknow (@Igrangelucknow) May 23, 2022
आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने की सराहना
आईजी रेंज को ट्वीट मिलते ही तत्काल प्रभाव से डायल 112 की पीआरवी 3220 में तैनात आरक्षी छवि पाल और होमगार्ड शेर बहादुर सिंह तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे. छात्र की स्कूटी का पंचर तत्काल बनवा कर उसे परीक्षा केंद्र के लिए रवाना किया. जिससे छात्र अनुराग सिंह की परीक्षा छूटने से बच गयी. इस सराहनीय कार्य को देखते हुए आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने सिपाही और होमगार्ड को 10 हजार रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया है. आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने दोनों सिपाहियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )