लखनऊ: राजधानी के चर्चित भाजपा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी मामले में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता प्रत्यूष मणि ने खुद ही अपने ऊपर हमला कराया था. पुलिस का कहना है कि घर के सामने हुए विवाद के आरोपियों को जेल भिजवाने व सुरक्षा लेने के लिए ऐसा किया था, लेकिन हमले के दौरान शरीर से काफी खून गिर गया और ट्रामा ले जाते समय मौत हो गई. यह खुलासा लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किया.
Also Read: जालौन: तकरार के बाद राजी हुआ परिवार, हिन्दू युवक ने मुस्लिम प्रमिका से की शादी
लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नामजद आरोपियों की लोकेशन गुड़गांव में मिली, वहीं गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन युवकों को पकड़ा था. पूछताछ की गई तो पता चला कि तीनों युवक मृतक भाजपा नेता के गुर्गे थे.
पुलिस पूछताछ में प्रत्यूष मणि त्रिपाठी के गुर्गों ने सब कबूल दिया. गुर्गों ने बताया कि प्रत्यूष के घर के सामने रहने वालों लोगों से जमीन का विवाद हुआ था. उन लोगों को सबक सिखाने व सुरक्षा लेने के लिए हमले की स्क्रिप्ट बनाई थी. प्रत्यूष ने कंधे पर हमला करने के लिए गुर्गों से कहा था. तय स्क्रिप्ट के मुताबिक, गुर्गों ने तीन दिसंबर को बादशाह नगर के पास हमला किया. लेकिन हमले में कुछ ज्यादा घायल हो गए. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हुए. लोगों ने जब उन्हें घायलावस्था में देखा तो ट्रामा सेंटर पहुंचाया. लेकिन स्क्रिप्ट के मुताबिक़ अपस्ताल पहुँचाने में देरी हो गयी, जिसके कारण प्रत्यूष की मौत हो गई.
Also Read: IPS सुरेंद्र कुमार सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, इसलिए की थी आत्महत्या
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )