गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट, बोले- पूर्ण बहुमत की बनेगी BJP सरकार

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर करीब नौ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उनमें उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं. इसके अलावा पांचवें चरण में राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ लखनऊ में मतदान किया है. उनके साथ उनके बेटे और नोएडा से विधायक पंकज सिंह, नीरज सिंह और पत्नी भी थीं.


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह लखनऊ में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया, राजनाथ सिंह ने ही इस बार चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार किया है, इस सीट से उनका मुकाबला अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा से है. राजनाथ सिंह पिछली बार भी यूपी की राजधानी से ही चुने गए थे, मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है और नरेंद्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.


राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट पर सहज स्थिति में नजर आ रहे हैं. इस सीट पर 1991 से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इस बार राजनाथ के सामने एसपी-बीएसपी गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम हैं.


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट पर पांच बार जीत दर्ज की थी. राजनाथ 2014 में भी लखनऊ सीट से विजयी हुए थे. उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह के सामने कोई चुनौती नहीं है. पूनम सिन्हा, अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी हैं. वह हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं.


राजनाथ ने 2014 के चुनाव प्रचार में कहा था कि वाजपेयी ने उन्हें अंगवस्त्रम उपहारस्वरूप दिया है. दिलचस्प बात है कि कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम मतदाताओं से वायदा कर रहे हैं कि वह गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा की तर्ज पर वाजपेयी की विशाल प्रतिमा लगवाएंगे. कृष्णम स्वयंभू आध्यात्मिक गुरू हैं. वह 2014 का चुनाव संभल लोकसभा सीट से लड़े थे.


Also Read: PM मोदी के खिलाफ नामांकन करने वाले जवान तेज बहादुर का शराब-सिगरेट पीते हुए VIDEO वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )