लखनऊ: स्कूल वैन के ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने बच्ची से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रबंधक पर भी FIR

लखनऊ (Lucknow) के इंदिरा नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 4 साल की मासूम के साथ स्कूल वैन के ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने रेप किया। बच्ची जब स्कूल से घर लौटी तो वह बुरी तरह सहमी हुई थी और रोने लगी। मां के पूछने पर उसने बताया कि “वैन अंकल ने गंदी हरकत की।” यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत स्कूल में शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

ड्राइवर ने दी धमकी

बच्ची की मां ने जब आरोपी ड्राइवर से बात की तो उसने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद परिजन 17 जुलाई को इंदिरा नगर थाने पहुंचे और मामले की तहरीर दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई। शिकायत के बावजूद स्कूल की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला, जिससे परिजन और अधिक आक्रोशित हो गए।

Also Read- लखनऊ में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला, पत्नी, साली और 5 वर्षीय बेटी को घर से भगा ले गया मुस्लिम युवक, जांच शुरू

आरोपी ड्राइवर और स्कूल प्रबंधक पर दर्ज हुआ मुकदमा

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 18 जुलाई को आरोपी ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को कल्याण अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंदिरा नगर के लवकुश नगर का निवासी है और उसके खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार पर भी लापरवाही बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय न अपनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

स्कूल की लापरवाही भी आई सामने, जांच जारी

पुलिस जांच में सामने आया कि वैन में कोई महिला अटेंडेंट मौजूद नहीं थी और न ही ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया था। यह स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। एसीपी गाजीपुर अनिध्य विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और स्कूल प्रबंधक की भूमिका की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि मामले से जुड़े अन्य सबूत सामने आ सकें।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।)