पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश में हंगामा जारी है. और अब सरकार ने इससे निपटने के लिए प्रदेश में एस्मा (उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम) लगा दिया गया है. गौरतलब है कि, पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रस्तावित महा हड़ताल को गैरकानूनी घोषित करने के बाद लगाया गया है. बावजूद इसके अभी भी कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच बुधवार से 1 हफ्ते तक हड़ताल के लिए यहां जुटे हुए हैं.
Also Read: मुख्य सचिव ने ‘पुरानी पेंशन’ देने में जाहिर की अपनी मजबूरी, बोले- केंद्र सरकार से बंधे हैं
मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने मंगलवार देर रात कहा कि, अब समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है. बुधवार से हड़ताल होकर रहेगी. सरकार जानबूझ टकराव को न्योता दे रही है. हम झुकने वाले नहीं हैं. जिला प्रशासन ने राजधानी में धारा 144 लगा दी है. इस बीच मंच के पदाधिकारियों ने राजधानी समेत सभी जिला मुख्यालयों पर मंगलवार को मोटर साइकिल रैली निकालकर जन जागरण किया और हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
Also Read: मोदी सरकार का बड़ा दावा, जल्द ही सौ रूपए में खरीद सकेंगे रसोई गैस
आपस में ही है टकराव
पुरानी पेंशन बहाली पर हड़ताल की मांग पर संगठन में दो फाड़ हो गया है. कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने 21 संगठनों के साथ दावा करते हुए कहा कि, उनका संगठन हड़ताल में शामिल नहीं है. सरकार ने कई मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है और उन्हें सरकार पर भरोसा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )