चुनाव से पहले ही बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. अब इनके बेहद करीबी माने जाने वाले युवक अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उसके घर से उठा लिया है. एसटीएफ की टीम ने युवक को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके मकान से हिरासत में लिया है. खबरोम की माने तो अरमान खान पर कुछ लोगों से धोखाधड़ी करके रुपया ऐंठने का आरोप बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि प्रशासन द्वारा नहीं की गई है.
कुशीनगर पुलिस ने नहीं दिया कोई बयान
जानकारी के मुताबिक, सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्यके बेहद करीबी माने जाने वाले युवक अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उसके घर से उठा लिया है. एसटीएफ की टीम ने युवक को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके मकान से हिरासत में लिया है. उस पर कुछ लोगों से धोखाधड़ी करके रुपया ऐंठने का आरोप बताया जा रहा है.
अरमान खान के पिता ने बताया है कि कुछ लोग पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के बहाने घर में आए और फिर उनके लड़के को अपने साथ लेकर चले गए. बाद में परिजनों ने पडरौना कोतवाली जाकर पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, कुशीनगर पुलिस के अधिकारियों ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
बेहद साधारण परिवार से आता है अरमान खान
बता दें कि पडरौना नगर के जमाली टोला में रहने वाला युवक बेहद साधारण परिवार का रहा है, लेकिन पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के संपर्क में आने के बाद उसका रहन-सहन बदल गया था. सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी लोगों में शुमार युवक लखनऊ में परिवार लेकर रहता था. लोगों की मानें तो उसके पास लक्जरी गाड़ी और एक फ्लैट भी है. बेहद मामूली परिवार के इस युवक का हाई फाई तरह से रहना चर्चा का विषय था. एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद अभी किसी भी तरह से अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.