उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चिनहट पुलिस (Chinhat police) की कस्टडी से भागे शातिर चोर भीम की तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें चोर की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं, लापरवाही बरतने में चिनहट पुलिस ने 2 सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनकी निगरानी से भीम भागा था। पुलिस की टीमें चिनहट सीएचसी के आसपास और अन्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही हैं।
मेडिकल जांच के दौरान चकमा देकर फरार हो गया था चोर
जानकारी के अनुसार, देर रात पुलिस की एक टीम भीम की तलाश में तिवारीगंज स्थित उसके घर पहुंची, लेकिन चोर वहां नहीं मिला। चिनहट थाने से सिपाही अरविंद यादव और ब्रजेश शातिर चोर भीम का मेडिकल परीक्षण कराने सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचे थे। यहां मेडिकल परीक्षण के दौरान ही भीम दोनों सिपाहियों को चकमा देकर बाउंड्री वाल फांदकर भाग निकला था।
दोनों सिपाहियों ने काफी देर तक चोर की तलाश की, लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो देर शाम थाने में सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद रात में आला अफसरों को जानकारी दी गई। इसके बाद एसीपी विभूतिखंड अनूप सिंह ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, चोर भीम के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसके बाद आनन-फानन में तीन टीमें गठित कर चोर की तलाश शुरू कराई गई हैं। हालांकि, लखनऊ पुलिस की काफी मशक्कत के बाद भी चोर अभी पकड़ में नहीं आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भीम स्मैक का आदी है। पुलिस की टीमें क्षेत्र स्थित स्मैकियों के अड्डों पर भी भीम की तलाश में दबिश दे रही हैं। स्मैकियों के बीच उसका उठना-बैठना था। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि जल्द ही भीम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। कई जगह मुखबिरों को लगाया गया है। चोर किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )