UP में IPS ट्रांसफर: ADG ट्रेनिंग बनीं तनुजा श्रीवास्तव, ट्रेनी IPS दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद में ASP क्राइम बनाया गया

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार तबादले का दौर जारी है। इसी के अंतर्गत अब प्रदेश में देर रात 2 महिला आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर करते हुए नए जिलों में नवीन पदों के साथ तैनाती दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात गृह विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच करीब 1 घंटे तक सीनियर अफसरों के तबादलों के क्रम में मीटिंग हुई। बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक सीट पर तैनात अफसरों को हटाकर नए को तैनाती दी जाएगी।


इनको मिला तबादला

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात लोक शिकायत मुख्यालय में तैनात ADG तनुजा श्रीवास्तव को ADG ट्रेनिंग यूपी में तैनात किया गया है। वहीं, मुजफ्फरनगर में तैनात आईपीएस दीक्षा शर्मा को गाजियाबाद की अपराध शाखा में बतौर ACP के पद पर तैनाती दी गई है। 2017 बैच की आईपीएस दीक्षा शर्मा मौजूदा समय में जिले में ट्रेनिंग कर रही हैं।


इसलिए हुआ तबादला

बीते दिनों मुजफ्फरनगर जिले में किसान आंदोलन के दौरान खाप पंचायतों और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बीच बवाल हो गया था जिसके बाद से मुजफ्फरनगर जिले में तनाव बढ़ गया। सूत्र बताते हैं कि ट्रेनी आईपीएस दीक्षा शर्मा को इसीलिए वहां से हटाकर गाजियाबाद जिले में तैनात किया गया है। वहीं हाल ही में एडीजी के पद पर प्रमोद हुई 1990 बैच की आईपीएस तनूजा श्रीवास्तव को लोक शिकायत प्रकोष्ठ डीजीपी मुख्यालय से एडीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात किया गया है।


Also read: UP: दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ मुस्लिम सिपाही की अर्जी खारिज, HC बोला- सेक्युलर होनी चाहिए पुलिस फोर्स की छवि


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )