लखनऊ: ADG के फर्जी हस्ताक्षर से जारी हुआ सिपाहियों के तबादले का आदेश, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एडीजी जोन के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए तबादले का आदेश जारी होने के मामले में हड़कंप मच गया है। एडीजी के हस्ताक्षर पर 3 आरक्षियों के तबादले का आदेश जारी हुआ था, लेकिन जांच के दौरान ये हस्ताक्षर फेक निकला है। इसका मतलब कि तबादले के आदेश के लिए एडीजी के फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग किया गया। अब इस मामले की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आदेश की कॉपी

यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ का है। यहां तत्कालीन एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया के जाली दस्तखत का इस्तेमाल कर उन्नाव, रायबरेली और अयोध्या में तैनात आरक्षियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। वहीं, जब एडीजी जोन ऑफिस में तैनात पुलिसवालों ने फेक ट्रांसफर ऑर्डर की बात अधिकारियों को बताई तो हड़कंप मच गया।

Also Read: IPS अमिताभ यश को मिली UP के नए ADG लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी, STF की भी संभालेंगे कमान

फिर क्या था..मामले में डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के आदेश जारी किए गए। सोशल मीडिया पर ट्रांसफर ऑर्डर का लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रांसफर ऑर्डर 12 फरवरी को जारी हुआ है, जिसमें तत्कालीन एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया के फेक साइन का इस्तेमाल किया गया है। इस फेक साइन के जरिए उन्नाव में तैनात आरक्षी विजय बहादुर यादव, रायबरेली में तैनात संजय कुमार और अयोध्या में तैनात हरि मिश्रा के तबादले का आदेश जानी होने की बात सामने आई है।

बता दें कि हाल में ही एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया का तबादला किया गया है। वर्तमान में वह एडीजी वाराणसी जोन के पद पर तैनात है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए 1995 बैच के आईपीएस अफसर अमरेंद्र कुमार सेंगर को एडीजी जोन लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )