Inspector Murder: मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी का खुलासा, बोलीं- कॉलगर्ल लेकर आए थे घर, बेटी ने लिया था देख

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कृष्णानगर क्षेत्र स्थित मानस नगर कॉलोनी में दिवाली की देर रात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह (Inspector Satish Kumar Singh) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच इंस्पेक्टर की पत्नी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

आशिक मिजाज थे इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह

52 वर्षीय मृतक इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना ने बताया कि उनके पति आशिक मिजाज थे, जिसकी वजह से घर में तनाव था। वह घर में भी कॉलगर्ल बुलाते थे। जनवरी में उन्हें 10 साल की बेटी ने घर में एक सेक्स वर्कर के साथ देख लिया था। उसके शोर मचाने में जब मैं पहुंची तो कॉलगर्ल भाग गई।

Also Read: लखनऊ: दीवाली की रात कृष्णा नगर में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

भावना ने बताया कि वह कॉलगर्ल श्रंगार नगर वाले मकान में अन्य साथियों के साथ रहती है। जिसके चलते उस मकान में यह ले भी नहीं जाते थे। भावना ने बताया कि उनके इस तरह कई बार करने के चलते मकान खाली कराने का हम लोग दबाव बना रहे थे। मुझे आशंका है कि वही कॉलगर्ल मकान हाथ से न निकल जाए, इसलिए पति की हत्या करा दी।

हत्या का खुलासा करने के लिए गठित की गईं पांच टीमें

वहीं, पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। घर के पास एक कैमरा है, लेकिन वह खराब  निकला। ऐसे में पुलिस घटना स्थल की तरफ आने-जाने वाले रास्ते के एक किलोमीटर के दायर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Also Read: Jyoti Maurya Case: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे निलंबित, आलोक मौर्य ने लगाए थे गंभीर आरोप

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पांच टीमें गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )