मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया. भाजपा के शिवराज सिंह चौहान गए और कांग्रेस के कमलनाथ आ गए लेकिन प्रदेश में यूरिया की समस्या फिलहाल नहीं बदली है, जिसे लेकर होने वला बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. यहाँ तक कि गुना जिले में तो सोमवार को खाद वितरण के दौरान बवाल इतना हो गया नौबत पुलिस और किसानों के बीच हाथपाई की हो गयी. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां बरसाईं.
दरअसल सोमवार को गुना जिले में कृषि उपज मंडी में किसान पंक्ति में खड़े होकर खाद ले रहे थे. इस में खाद वितरण में देरी की वजह से किसानों का सब्र जवाब दे गया और वो हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से सांसद हैं और उनके ही संसदीय क्षेत्र में किसानों को यूरिया के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
Also Read: SC-ST को न्यायपालिका में आरक्षण देना चाहती है मोदी सरकार
दूसरी ओर इस पूरे मामले पर कमलनाथ सरकार का दावा है कि केंद्र से लगातार बातचीत के बाद प्रदेश में यूरिया संकट धीरे-धीरे खत्म होने के आसार हैं. कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय ने 25 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति तत्काल किए जाने की सहमति दी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )