मध्य प्रदेश में यूरिया को लेकर किसान परेशान हैं. प्रदेश में यूरिया और बिजली को किल्लत की खूब तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी दौरान जिलाधिकारी के पास बिजली की फरियाद के लिए पहुंचा किसान जिलाधिकारी के पैर पकड़कर बिजली के लिए मिन्नतें मांगने लगा.
Also Read: गहलोत सरकार का किसानों को निर्देश, ‘यूरिया चाहिए तो आधार लेकर आओ’
किसान की बिजली के लिए गुहार से वहां मजूद हर किसी का दिल पसीज गया. किसान का नाम अजीत बताया जा रहा है. किसान का कहना है कि खेत के पास ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उसका फसल सूखने के कगार पर है. अगर फसल बर्बाद हुई तो तो उसका परिवार भूखों मरने के कगार पर पहुंच जाएगा.
Also Read : मध्य प्रदेश: कमलनाथ की सरकार में यूरिया मांगने पर किसानों को मिलीं लाठियां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान शिवपुरी जिलें में कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले रन्नोद इलाके के रिनाइ का रहने वाला है. अजीत अपनी गुहार लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचा लेकिन अपनी बात जिले की मुखिया तक नहीं पहुंचा पाया. तकरीबन 2 घंटे के इंतजार के बाद जब जिलाधिकारी घर जाने के लिए निकली तब किसान उनके पैरों में गिरकर मदद की गुहार लगाने लगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान से सिर्फ इतना कहा कि अभी यहीं बैठो, तुम्हारे साथ अधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराते हैं.
Also Read: कमलनाथ ने दिया किसानों को धोखा, 90 हजार किसानों की नहीं होगी कर्जमाफी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )