देवरिया जेल कांड: सपा नेता अतीक अहमद बरेली जेल भेजे गए, देवरिया डिप्टी जेलर समेत चार निलंबित

देवरिया जेल कांड में पूर्व समाजवादी सांसद और माफिया अतीक अहमद की बैरक की तलाशी के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए डिप्टी जेलर देवकांत यादव समेत हेड वार्डन मुन्ना पांडेय, वार्डन राजेश कुमार शर्मा और रामआसरे को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है.

 

Also Read: एडल्टरी क़ानून पर बोले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल- मानवाधिकार के नाम पर स्त्री को पराए पुरुष के साथ रात बिताने का अधिकार देना कहां का न्याय है

 

देवरिया जेल के अधीक्षक दिलीप पांडेय और जेलर मुकेश कटियार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही अतीक अहमद को बरेली जेल भेजने की सिफारिश की गई है. साथ ही जेल की सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने के मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.

 

Also Read: अगस्ता वेस्टलैंड: CM योगी बोले- कांग्रेस ने इसमें 150 करोड़ रुपए की रिश्वत खाई, अब सोनिया गांधी का नाम सामने आने से परेशान

 

उधर, प्रमुख सचिव (गृह) ने कहा है कि सरकार ने इस मामले में एडीजी (जेल) से रिपोर्ट तलब की है, ताकि जेल में हुई गड़बड़ियों की जिम्मेदारी तय की जा सके. पुलिस में दर्ज मुकदमें के अनुसार इसी 26 दिसंबर को लखनऊ के आलमबाग निवासी कारोबारी मोहित जायसवाल को अतीक अहमद के गुंडों ने उसकी फार्चुनर गाड़ी समेत अगवा कर लिया था.

 

Also Read: सीएम योगी का बड़ा एलान, अगले महीने 69,000 से ज्यादा शिक्षक और 50 हजार सिपाही भर्ती होंगे, युवा करें तैयारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीक के गुंडे मोहित को लेकर देवरिया जेल पहुंचे और उसकी अतीक अहमद के सामने पेशी हुई. आरोप है कि अतीक अहमद ने जेल के बैरक में ही इस कारोबारी को 20-25 लोगों से बेरहमी से पिटवाया. बताया जाता है कि पिटाई से कारोबारी के दायें हाथ की कई उंगलियां टूट गयी हैं और उसके कुल्हे में जबरदस्त चोट आई है.

 

Also Read: मायावती की कांग्रेस को धमकी, मध्यप्रदेश-राजस्थान में बसपा नेताओं पर लगे केस वापस लें, नहीं तो समर्थन वापस

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )