समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं (Mahakumbh 2025) के बीच फंसे श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। गुरुवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई मांगें उठाईं।
भोजन-पानी और स्वास्थ्य सेवाओं पर सुझाव
उन्होंने सरकार से भोजन और पानी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जगह-जगह ढाबे और भंडारों के आयोजन की अपील की। इसके साथ ही, उन्होंने मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को दूरस्थ इलाकों में भेजने के लिए स्वयंसेवी लोगों के दोपहिया वाहनों का उपयोग करने का सुझाव दिया।
उप्र सरकार को महाकुंभ में फँसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव :
– भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए।
– प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ़ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाक़ों में फँसे…— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2025
अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में फंसे वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंच सकें। उन्होंने दवा दुकानों को 24 घंटे खुला रखने, श्रद्धालुओं को गर्म कपड़े और कंबल उपलब्ध कराने की भी मांग की।
सरकार पर सवाल उठाए
अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि जब हजारों करोड़ रुपये प्रचार और दुर्घटनाओं की खबरें दबाने में खर्च किए जा रहे हैं, तो पीड़ितों की सहायता के लिए कुछ करोड़ रुपये क्यों नहीं दिए जा रहे?
महाकुंभ हादसे पर जताया शोक
महाकुंभ में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु पर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया। बसपा प्रमुख मायावती ने इसे ‘अति-दुःखद और चिंताजनक’ बताया और सरकार से तत्काल राहत देने की मांग की।
महाकुंभ का प्रशासन सेना को सौंपने की अपील
अखिलेश यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं और संत समाज का प्रशासन पर पुनर्विश्वास बहाल करने के लिए महाकुंभ का प्रबंधन सेना को सौंप देना चाहिए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्वस्तरीय व्यवस्था का दावा करने वाले अब कटघरे में हैं। उन्होंने हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पद से इस्तीफा देने की नसीहत दी।
तत्काल राहत और बेहतर प्रबंधन की मांग
उन्होंने सरकार से मांग की कि गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाया जाए। मृतकों के शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपने और उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, बिछड़े हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किए जाएं।
अखिलेश यादव ने हेलीकॉप्टर के जरिए निगरानी बढ़ाने और श्रद्धालुओं से संयम व धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सरकार से कहा कि आज की घटना से सबक लेते हुए ठहरने, भोजन-पानी और अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जाएं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.