Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,गोरखपुर से CM कर रहे मॉनीटरिंग

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंचे हैं, जिससे सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है।

बैठक में दिए गए सुरक्षा और सफाई के निर्देश

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम अधिकारियों के साथ बैठक की और पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शिवालयों और उनके आसपास सफाई के पुख्ता इंतजाम हों। नगर निगम और पंचायतीराज विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

Also Read – Mahakumbh 2025: संगम पर आस्था का अंतिम स्नान कल, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

यातायात प्रबंधन

महाशिवरात्रि के दिन गांवों से लेकर शहरों तक के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया कि भीड़ को व्यवस्थित करने और यातायात प्रबंधन को सुचारु रखने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए आदेश दिए गए हैं।

Also Read – Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 बना भारत का सबसे बड़ा आर्थिक आयोजन, स्थानीय व्यापार को भारी बढ़ावा

डिप्टी एसपी की श्रद्धालुओं से अपील

प्रयागराज के डिप्टी एसपी सिया राम ने बताया कि पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शांतिपूर्वक स्नान करें और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रशासन सतर्क

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि सभी भक्तों को सुगम और सुरक्षित दर्शन एवं स्नान का अनुभव मिल सके।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं