Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए नए DIG की तैनाती, वैभव कृष्ण को मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में देर रात दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले (IPS Transfer) के बाद रविवार सुबह महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela) में नए डीआईजी की तैनाती की खबर आई। आजमगढ़ में तैनात डीआईजी वैभव कृष्ण (DIG Vaibhav Krishna) को अब महाकुंभ मेले की सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। इससे पहले सुनील सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात के पद पर कार्यरत थे।

महाकुंभ की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे वैभव कृष्ण

वैभव कृष्ण, जो 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, बागपत जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और उसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। वर्ष 2009 में यूपीएससी परीक्षा पास कर उन्होंने पूरे भारत में 86वीं रैंक हासिल की और आईपीएस अधिकारी बने। महाकुंभ की सुरक्षा में उनके अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Also Read: UP: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राष्ट्र के पुनर्निर्माण में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा

डीजीपी ने किया महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने शनिवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वीआईपी घाट, संगम क्षेत्र, पुलिस लाइन और मेला परिसर के अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि करोड़ों श्रद्धालुओं और संतों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता और तत्परता बनाए रखने की बात कही।

Also Read: प्रयागराज: महाकुंभ में अतीक अहमद के बैनर-पोस्टर, माफिया की हत्या के आरोपियों को बताया ‘देवदूत’

श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान

डीजीपी ने वीआईपी घाट पर विशेष सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के बीच समन्वय बनाए रखा जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस लाइन के दौरे पर डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की तैयारियों की सराहना की और उनकी जिम्मेदारी निभाने की तत्परता को सराहा।

महाकुंभ को सुरक्षित और सफल बनाने की तैयारी

महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए वैभव कृष्ण की नियुक्ति को सुरक्षा और प्रबंधन के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं और संतों को न केवल सुरक्षा बल्कि बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जाएं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )