कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है…गाने पर महराजगंज के CO का वीडियो वायरल, SP ने बैठाई जांच

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों का फिल्मी गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं, संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस बीच महराजगंज (Maharajganj) जनपद के सीओ लाइन सुनील दत्त दुबे (CO Line Sunil Dutt Dubey) के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वीडियो में सीओ गाने की धुन से लय मिलाते नजर आ रहे हैं।

एसपी ने एएसपी को सौंपी मामले की जांच

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने एएसपी अतिश कुमार सिंह को मामले की जांच सौंप दी है। बता दें कि सीओ सुनील दत्त दुबे पहले वीडियो में गोरखपुर के रामगढ़ताल के किनारे भुट्टा खाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नदिया किनारे हवा डोले, बागों में कोयल बोले, हमार पिया हमसे न बोले गीत बज रहा है।

वहीं, दूसरे वीडियो में सीओ कार में बैठे नजर आ रहे हैं और इसमें कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है…गाना बज रहा है। ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं, इन वीडियोज पर लोगों तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि पुलिस कर्मियों पर रोज कार्रवाई होती है, अब देखना है अधिकारी के विरुद्ध विभाग क्या करता है।

Also Read: UP: सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले पुलिसकर्मियों को DGP की सख्त चेतावनी, बोले- नौकरी से करेंगे बर्खास्त

बता दें कि सीओ सुनील दत्त दुबे को 11 सितंबर को एसपी ने सीओ निचलौल के पद से हटाकर सीओ लाइन में कर दिया था। उधर, सीओ ने बताया कि दोनों वीडियो बहुत पुराना है। उनके वीडियो से छेड़छाड़ करते हुए गाने के साथ वायरल कर दिया गया है। इससे उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )