UP: सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले पुलिसकर्मियों को DGP की सख्त चेतावनी, बोले- नौकरी से करेंगे बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाई जा रही रील्स (Reels of Policeman) और वीडियो के मामले को गंभीरता से लिया है। डीजीपी ने कहा कि वर्दी में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कृत्य, आचरण नियमावली का उल्लंघन है। इस प्रकार पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सेवा से हो सकती है बर्खास्तगी

डीजीपी ने यहां तक कह दिया कि ऐसे पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त तक किया जाएगा। डीजीपी ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर निर्धारित नीति को और सख्त बनाने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने विशेषकर पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर पुलिसकर्मी द्वारा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आम जनता के मध्य पुलिस की छवि एक स्वच्छ, अनुशासित बल तथा एक सेवक के रूप में परिलक्षित होनी चाहिए।

Also Read : कानपुर देहात: महिला थाने की इंस्पेक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, निगलीं नींद की गोलियां, अस्पताल में भर्ती

डीजीपी ने अवैध कार्यों में लिप्त तथा जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस लाइन का नियमित भ्रमण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की परेड में पुलिस अधीक्षक व अन्य राजपत्रित अधिकारी अवश्य सम्मिलित हों। इंटरनेट मीडिया की मानीटरिंग बढ़ाए जाने की बात भी कही।

डीजीपी ने अधीनस्थों को यह कठोर संदेश मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिया। प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने पहली बार डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर सभी जोन के एडीजी व पुलिस आयुक्तों के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आने वाले त्योहारों की सुरक्षा-व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए।

Also Read: यूपी: अब कानून व्यवस्था होगी और मजबूत, योगी सरकार ने दी 13 जिलों में 18 नए थानों को मंजूरी

इस दौरान डीजीपी व प्रमुख सचिव, गृह ने सभी जिलों में बेहतर यातायात प्रबंध किए जाने के भी विस्तृत निर्देश दिए। प्रमुख सचिव, गृह ने नियमित जनसुनवाई, फुट पेट्रोलिंग, जिलों में प्रबुद्ध वर्ग से नियमित संवाद, मानीटरिंग सेल की नियमित बैठक व पुलिस के रिस्पांस टाइम में सुधार पर विशेष जोर दिया। पुलिसकर्मियों के संतुलित व्यवहार को लेकर भी कड़े निर्देश दिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )