महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह एक दर्दनाक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। यह हादसा सुबह करीब 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर उस समय हुआ, जब उनका चार्टर्ड विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था। दुर्घटना में अजित पवार समेत कुल पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अजित पवार मुंबई से चार्टर्ड प्लेन के जरिए बारामती पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उतरते समय विमान संतुलन खो बैठा और रनवे से फिसल गया, जिसके बाद यह भीषण हादसा हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की जान गई है।
चुनावी कार्यक्रम के लिए गए थे बारामती
अजित पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के सिलसिले में बारामती में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले थे। हादसे के वक्त शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली में मौजूद थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बारामती के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि परिवार के कुछ सदस्य मुंबई स्थित आवास की ओर निकल चुके हैं।l
पर्सनल स्टाफ और सुरक्षाकर्मी भी हादसे का शिकार
इस दुर्घटना में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और विमान के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। दुर्भाग्यवश, सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और राहत एवं बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।











































