टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दो वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आराम दिया गया है. भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने तीसरे वन-डे में भारत की 32 रन से हार के बाद पत्रकारों से कहा कि टीम में अंतिम दो मैचों के लिए कुछ बदलाव किया जाएगा.
Also Read: खराब फार्म के चलते शिखर धवन पर गिरी गाज, BCCI ने किया ‘ग्रेड ए प्लस’ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
बांगड़ ने कहा, ‘अंतिम दो मैचों के लिए कुछ बदलाव होगा. माही सीरीज के अंतिम 2 मैचों में नहीं खेलेंगे. वह आराम करेंगे.’ सीरीज का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली में जबकि पांचवां और अंतिम मैच 13 मार्च को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले राँची में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 313 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 48.2 ओवरों में 281 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 32 रनों से जीत लिया. पांच मैचो की श्रृंखला में भारतीय टीम ने अभी भी 2-1की बढ़त बरकरार रखी है.
Also Read: IND vs AUS: टीम इंडिया ने दिया भारतीय सेना को सम्मान, आर्मी कैप पहनकर खेल रही मैच
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा ,”हम अगले मैचों में कुछ बदलाव करेंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि हम आगामी मैच जीतें और देश के लिए गर्व महसूस करें. हमारे पास कुछ नए चेहरे होंगे. उन्हें अपने मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए क्योंकि विश्वकप आ रहा है और हर कोई विश्वकप की टीम में शामिल होना चाहता है.”
भारतीय सरजमीं पर अंतिम मैच
भारत को अब अक्टूबर तक अपनी सरजमीं पर कोई मैच नहीं खेलना है और ऐसे में कहा जा रहा है कि रांची का मैच धोनी को भारतीय धरती पर आखिरी मैच हो सकता है. माना जा रहा है कि विश्व कप के बाद यह स्टार क्रिकेटर संन्यास ले सकता है. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का हालांकि मानना है कि उन्हें अगले घरेलू सत्र में सीमित ओवरों के एक मैच की मेजबानी मिल जाएगी जिसमें धोनी उचित विदाई ले सकते हैं. धोनी की अनुपस्थिति में अंतिम दो वनडे में ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )