यूपी: फरार IPS और सिपाही का कोई सुराग नहीं, 25-25 हजार का ईनाम घोषित

यूपी के महोबा जिले में क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में फरार चल रहे निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। दरअसल, अब प्रशासन ने फरार आईपीएस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। आईपीएस के साथी सिपाही अरुण यादव पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इससे पहले ही प्रशासन दोनों की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश पारित कर चुका है।


एडीजी ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की खुदकुशी के मामले में नामजद पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार और बर्खास्त सिपाही अरुण यादव पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एडीजी प्रयागराज प्रेमप्रकाश ने बताया कि पाटीदार और यादव केस दर्ज होने के बाद फरार हैं। उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। दो दिन पहले ही इसी मामले में बर्खास्त किए गए कबरई थाने के पूर्व एसओ देवेन्द्र शुक्ला को महोबा से गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में दो अन्य नामजद व्यापारी ब्रह्मदत्त और सुरेश सोनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


Also read: यूपी: बढ़ सकती हैं फरार IPS की मुश्किलें, एक और केस दर्ज करने की तैयारी


पहले ही कोर्ट ने किया भगोड़ा साबित

गौरतलब है कि 15 नवंबर को फरार चल रहे IPS मणिलाल पाटीदार (Manilal Patidar) समेत तीन पुलिस कर्मियों को लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। महोबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार गौतम के मुताबिक जिले के एसपी रहे IPS मणिलाल पाटीदार, इंस्पेक्टर देवेंद्र शुक्ला और कांस्टेबल अरुण यादव महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध मौत के बाद से फरार चल रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )