उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र ने वहां के संचालन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, घर की याद आने पर मदरसे संचालन ने बच्चे को बेरहमी से जंजीरों से बांध कर पीटा। बच्चे ने किसी तरह मदरसे से भाग कर एक पार्क में छिपकर अपनी जान बचाई, उसी बीच सूचना पर पहुँची चाइल्ड हेल्पलाइन ने पीड़ित मासूम को पुलिस थाने की मौजूदगी में बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र का है। यहां एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा थाना कोतवाली क्षेत्र के अल्जामितुल रजविया मदीनातुल इस्लाम मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था। जिसकी आप बीती सुनने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पीड़ित का आरोप है कि मदरसे के शिक्षक हजरत साहब उसे घर की याद आने पर जंजीरों से बांधकर शहतूत के पेड़ की लकड़ी से उसकी पिटाई करते थे।
पार्क में छिपकर बैठा बच्चा
किसी तरह एक दिन मासूम ने मदरसे से भाग निकला और एक पार्क में छिपकर बैठ गया। सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जीनत जहां का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































