Mainpuri By Election: तेज प्रताप यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंहयादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) से तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को मैदान में उतारा जा सकता है। तेज प्रताप यादव पहले भी मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में तेज प्रताप यादव को उम्मीदवारी बनाने को लेकर सहमति देखी जा रही है।

मैनपुरी लोकसभा सीट पर 6 महीने के भीतर उपचुनाव होंगे। इस सीट को बचाए रखना अखिलेश यादव के लिए किसी चुनौती से कम नही है। ऐसे में इस सीट पर परिवार के ही किसी सदस्य को उतारने के पक्ष में समाजवादी पार्टी नजर आ रही है।

Also Read: UP: सपा और रालोद मिलकर लड़ेंगी नगर निकाय चुनाव, जल्द होगा सीटों का बंटवारा

कहा जा रहा है कि मैनपुरी सीट से डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकन सभी की सहमति तेज प्रताप यादव को लेकर देखने को मिली। बताया जा रहा है कि अब चाचा शिवपाल सिंह यादव को मनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

वहीं, बुधवार को संभल के कल्कि महोत्सव में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल ने कहा कि वे अभी भी सपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इन्तजार कर रहे हैं। साथ ही सपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वे कुछ कह नहीं सकते।

Also Read: सुल्तानपुर: जानलेवा हमले में घायल सपा MLA के गनर की मौत, ट्रेन में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर कार्बाइन छीन ले गए थे बदमाश

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह ने 2014 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने तीन लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी और लोकसभा पहुंचे थे। तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )