प्रतापगढ़ : म्यूजिक इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने मुंबई निकल गया था सिपाही, 8 साल बाद ज्वाइन करने पहुंचा ड्यूटी

यूपी पुलिस के कर्मचारी आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कभी अच्छे कामों की वजह से तो कभी लापरवाही की वजह से. मामला प्रतापगढ़ जिले का है, जहां एक सिपाही ट्रांसफर होने के पूरे आठ वर्ष बाद ड्यूटी ज्‍वाइन करने पहुंचा. दरअसल, आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक सिपाही प्रतापगढ़ जिले में ज्वाइन करने पहुंचा तो मौके पर मौजूद आरआई भी चौंक पड़े. उन्होनें एसपी तक बात पहुंचाई. सिपाही ने जब एसपी को पूरी कहानी बताई तो वो भी हैरत में पड़ गए. फिलहाल सिपाही के 8 साल तक गायब रहने की जांच चल रही है.

एसपी के सामने सुनाई कहानी

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले के रहने वाले सिपाही प्रेम नारायण पाल की तैनाती वर्ष 2014 में महोबा जनपद में थी. वर्ष 2014 में उसका तबादला महोबा से प्रतापगढ़ के लिए हुआ था, लेकिन वह ज्वाइन करने नहीं आया. जब वह पुलिस लाइन ज्वाइन करने पहुंचा तो आरआइ चौंक गए. उन्होनें सिपाही को एसपी के पास भेज दिया.

एसपी सतपाल अंतिल के सामने सिपाही प्रेम नारायण ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था और घर मे कोई ऐसा नहीं था, जो इलाज के लिए कहीं ले जा सके, न ही उसके पास पैसा था, जिसके चलते उसकी पत्नी और बुजुर्ग पिता ने घर पर ही देशी इलाज कराया, इलाज के लिए उसके बुजुर्ग मां-बाप ने पहले जमीन बेचीं, फिर उसने खुद भी जमीन बेचकर इलाज कराया.

प्रेम नारायण ने बताया कि वो विभिन्न गायकों की आवाज में गाना भी अच्छा गाता है, जिसके चलते वह मुंबई पहुंच गया. म्यूजिक इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के लिए तानपुरा लेकर पहुंचा और 10 हजार में कमरा लिया, लेकिन आगे किराया दे पाना सम्भव नहीं हुआ तो वापस लौट आया, इस दौरान सेहत में सुधार होता रहा और आठ साल बाद प्रतापगढ़ पहुंचा.

नौकरी के दौरान मिली सजा के बारे में भी दी जानकारी

एसपी ने नौकरी के दौरान मिली सजा के बारे में पूछा तो सिपाही प्रेम नारायण ने बताया, ‘इलाहाबाद के लाल गोपालगंज इलाके में एक पाकिस्तानी उसके कब्जे से भाग गया था, इस मामले में साथ रहा दरोगा कई बार पीसीओ से उसकी बात कराता रहा और सुरक्षा में तैनात सिपाही विरोध करते रहे, इस घटना में मुझे व अन्य सिपाहियों को निलंबित किया गया था, जबकि दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, दरोगा जांच में दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया और मुझ समेत सिपाहियों को बहाल कर दिया गया. लेकिन सिपाही के खिलाफ जांच चलती रहेगी.

Also Read : हमीरपुर: प्रेमिका के साथ रंगरलियां मानते अर्ध नग्न हालत में पकड़ा गया सिपाही, भीड़ ने जमकर पीटा, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )