मैनपुरी की ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी रील बनाने की शौकीन, सामने आ रहे वीडियो

मैनपुरी (Mainpuri) की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी (Jail Superintendent Komal Mangalani) के वीडियो ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। सिपाहियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह नेम प्लेट, बेल्ट, टोपी और चश्मा स्टाइल से लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी द्वारा सिपाहियों को अपशब्द कहने वाले वीडियो की जांच कर रहीं सहारनपुर (Saharanpur) की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे रविवार की देर शाम वापस लौट गईं।

सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने दो दर्जन से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मंगलवार तक जांच की कार्रवाई पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी एक सिपाही के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते देखी जा रही थीं।

Also Read: बागपत: थाने के क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला हेड कांस्टेबल का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

वीडियो वायरल होने के बाद डीजी जेल एसएन साबत ने सहारनपुर की वरिष्ठ जेल अधीक्षक को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। रविवार दोपहर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने जिला कारागार पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जो देर शाम तक चलती रही।

Also Read: कानपुर: कांस्टेबल पत्नी को वकील दोस्त के साथ कमरे में पकड़ा, सिपाही पति खुद पुलिस लेकर सरकारी क्वार्टर पहुंचा

इस दौरान उन्होंने प्रसारित वीडियो को लेकर भी गहराई से जांच की। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि जल्द जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वह अपनी जांच रिपोर्ट डीजी जेल के समक्ष प्रस्तुत करेंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )