बागपत: थाने के क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला हेड कांस्टेबल का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद के बड़ौत में छपरौली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल (Head Constable) का शव (Dead Body) शुक्रवार की सुबह थाना परिसर में बने क्वार्टर में फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल शाम को ही वीआईपी ड्यूटी से लौटा था। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर जिले के निवासी 25 वर्षीय अमर राणा पुत्र स्वर्गीय विनोद राणा साल 2006 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती छपरौली थाने में चल रही थी। शुक्रवार की सुबह छपरौली थाने में उसके ही क्वार्टर में उसका शव फांसी पर लटका मिला है।

Also Read: कानपुर: कांस्टेबल पत्नी को वकील दोस्त के साथ कमरे में पकड़ा, सिपाही पति खुद पुलिस लेकर सरकारी क्वार्टर पहुंचा

इसकी सूचना पाकर एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मौके की वीडियोग्राफी कराई। साथ ही शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, इसकी सूचना पाकर मृतक हेड कांस्टेबल के परिजन भी छपरौली थाने पहुंचे।

Also Read: पीलीभीत में लव जिहाद: सिपाही इमरान मिर्जा ने रोहित बन युवती को फंसाया, दुष्कर्म के बाद मंदिर में रचाई शादी, भाई फुरकान संग मिलकर किया गैंगरेप

इस दौरान उन्होंने हेड कांस्टेबल की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मृतक हेड कांस्टेबल अमर राणा मूल रूप से चौगामा क्षेत्र के भड़ल गांव का ही रहने वाला था। उसके पिता स्वर्गीय विनोद राणा भी यूपी पुलिस में दारोगा थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )