मैनपुरी: लापता हुए सिपाही रवि तोमर की संदिग्ध मौत, महिला सिपाही व परिजनों पर हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जनपद में तैनात सिपाही की मौत के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर घिरोर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। घिरोर थाने में तैनात सिपाही रवि तोमर (Constable Ravi Tomar) ड्यूटी के दौरान अचानक गायब हो गया था। इसके बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में उत्तराखंड के टिहरी क्षेत्र में मिला था। मृतक रवि तोमर के भाई की तहरीर पर महिला सिपाही, उसके पिता, पतिव और भाई पर अपरहरण करन और सबूत मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।

22 नवंबर को लापता हुआ था सिपाही

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घिरोर थाने पर तैनात बागपत के बड़ोत क्षेत्र के गांव लोहारा निवासी सिपाही रवि तोमर ड्यूटी के दौरान 22 नवंबर को अचानक लापता हो गए थे। उनकी ड्यूटी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ लगी थी। इसके बाद 27 नवंबर को सिपाही का शव उत्तराखंड के टिहरी में एक पेड़ से लटकता मिला था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

Also Read: चित्रकूट: पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के गनर की गोली लगने से मौत, कार्बाइन में फंसी बुलेट निकालते समय हुआ हादसा

वहीं, सिपाही के पास जो मैनपुरी नंबर की बाइक थी, उसकी वजह से पहचान हो सकी थी। जानकारी के अनुसार सिपाही ने कस्बा स्थित अमन मंसूरी की पैशन प्रो बाइक 1 साल पहले खरीदी थी। जो उसने अपने नाम अभी तक नहीं कराई थी। मृतक के पास से पड़ी मिली मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर टिहरी पुलिस ने मैनपुरी पुलिस से संपर्क साध कर जानकारी जुटाई। जिसके बाद सिपाही की पहचान हो पाई। सिपाही के मृतक होने की सूचना पुलिस और परिजनों को मिल पाई।

महिला सिपाही व उसके परिजनों पर हत्या का केस

संदिग्ध परिस्थितियों में मिले सिपाही के शव के अंतिम संस्कार के बाद मृतक के भाई गौरव कुमार ने घिरोर थाना पहुंचकर महिला सिपाही विजेता राणा और पिता बृजेंद्र राणा, पति गौरव तोमर, भाई सचिन राणा व अन्य पर उसके भाई को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाकर इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

Also Read: खुशखबरी! UP Police में 35 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही योगी सरकार, DGP मुख्यालय ने भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

मृतक सिपाही को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। हालांकि मृतक के भाई ने पुलिस को 21 नवंबर को बताया था कि कुछ महीने से महिला सिपाही और उसके परिजन उसके भाई को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मामले में समझाने के बाद भी उसका भाई परीक्षा देने के लिए गया था लेकिन महिला सिपाही और उसके परिजनों के दबाव में वह फिर वापस आ गया। उसके बाद उसने अपने अकाउंट से पैसे निकाले और उसने महिला सिपाही को फोन भी किया। उसके बाद उसका फोन बंद आने लगा। उन लोगों ने ही मिलकर उसके भाई की हत्या कर टिहरी में शव पेड़ पर लटकाया है।

Also Read: UP 112 में तैनात Home Guards के लिए खुशखबरी, ड्यूटी भत्ते के अलावा रोजाना 150 रुपए अतिरिक्त मानदेय देगी योगी सरकार

इसको लेकर उसके भाई ने प्रार्थना पत्र देकर एसपी कमलेश दीक्षित से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक घिरोर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर हत्या और साक्ष्य मिटाने जैसे अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )