भले ही डीजीपी ओपी सिंह और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ हर बार यही कहते हैं कि पुलिसकर्मी जनता से अच्छे से व्यवहार करें लेकिन चंद पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं. अब ताजा मामला मैनपुरी (mainpuri) जिले में सामने आया है, जहां एक पीड़ित को ही पुलिस ने रात भर पीटा. इस दौरान वो चीखता रहा कि उसकी पत्नी को बदमाश बंधक बना कर ले गये हैं, लेकिन वर्दी के नशे में चूर इन खाकिधारियों ने उसकी एक न सुनी. अगले दिन जब पत्नी खुद बदमाशों से बच कर थाना कुरावली पहुंची तो उसने पूरी बात बताई. मीडिया तक मामला पहुँचने के बाद एसपी साहब की नींद खुली और उन्होंने लापरवाही की आरोपी बिछवां थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया.
तमंचे के बल पर बाइक छीन कर पत्नी को बनाया बंधक
जानकारी के मुताबिक, औरैया निवासी युवक बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में परिवार के साथ रहकर नौकरी करता है. युवक पत्नी के साथ बाइक से शुक्रवार शाम बहन के यहां जा रहा था. रात 10 बजे जीटी रोड पर जुन्हैसा मोड़ पर ईको सवार बदमाशों ने बाइक रुकवा ली. तमंचे के बल पर दंपती को लूटने के बाद महिला को कार में डाल ले गए. बाइक की चाबी भी छीन ली.
काफी देर तक वह मदद के लिए गुहार लगता रहा लेकिन वहां कोई मदद के लिए नहीं आया. तभी कुछ दूर पर खड़े डम्फर के चालक से फ़ोन लेकर पीड़ित ने यूपी 100 को कॉल किया. देर रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ करने लगी.
जब पीड़ित ने पूरी आपबीती बताई तो उल्टा मैनपुरी (mainpuri) पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर लिया और कहा कि तुम्हीं ने अपनी पत्नी को मारकर लाश गायब की है. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की. इस पूरे वाकिये के दौरान पीड़ित युवक बार बार अपनी पत्नी को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी.
Also read : हरदोई: मंत्री जी को सलामी देने पहुंचे सिपाही पर गिरा PWD के गेस्ट हाउस का पंखा, चेहरे पर आयीं गंभीर चोटें
पीड़िता पहुंची कुरावली थाने
वहीं दूसरी तरफ सुबह तकरीबन 3:30 बजे बदमाशों ने पीड़ित महिला को एटा क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक जब उसे होश आया, तो उसके पास रखे मोबाइल से उसने अपने परिजनों को फ़ोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद वाह बस में सवार हो वह थाना कुरावली पहुंची. इस पर पुलिस पति को कुरावली थाने ले आई.
घटना के भनक जब मीडिया को लगी तो मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया. जिसके बाद मैनपुरी (mainpuri) एसपी अजय शंकर राय ने एसओ बिछवां राजेश पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. इसी के साथ उन्होंने पूरी घटना की जांच के लिए एएसपी ओमप्रकाश को स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ लगा दिया है.
Also read : एक लाख बेटियों के ब्याह की जिम्मेदारी उठाएगी योगी सरकार, प्रत्येक बेटी की शादी में करेगी इतना खर्च
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )